डिप्टी सीएम रंधावा यूपी में गिरफ्तार, चन्नी का ट्वीट शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस की गलत कार्रवाई

एसएनई न्यूज़.लखीमपुर खीरी।

अभी-अभी खबर सामने आ रही है कि पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह सुखी रंधावा , विधायक कुलबीर सिंह जीरा, अंगद सैनी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बात की पुष्टि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की। उन्होंने कहा कि जिस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था, उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई। शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी गलत कार्रवाई कर दी। उधर, यूपी पुलिस ने भी गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सहित कुल चौदह के खिलाफ धारा (302) के अधीन मामला दर्ज कर लिया, जबकि किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई। 


दरअसल, सोमवार को पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा अपने कुछ विधायकों तथा स्पेशल टीम सहित मृतक किसानों के परिवार में संवेदना देने के लिए जाना चाहते थे। यूपी शासन ने उनके हेलीकॉप्टर को लखनऊ में लैंड करने से साफ मना कर दिया था। उसके बाद रंधावा विधायकों सहित सड़क मार्ग के माध्यम से यूपी के लिए रवाना हुए। 


यूपी की सीमा पर पुलिस ने इन्हें भीतर घुसने से मनाही कर दी। सड़क पर इन नेताओं ने धरना लगा दिया। धरने प्रदर्शन दौरान केंद्र की मोदी सरकार तथा यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। आरोप लगाए कि किसानों की मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। मोदी सरकार में मंत्री का बेटा इस पूरे प्रकरण का कसूरवार है तथा उसे अभी तक कानून की सलाखों के पीछे नहीं धकेला गया है। लोगों ने वहां पर अपने-अपने कैमरे में वाक्य को कैद करना शुरू  कर दिया। देखते-देखते ही रंधावा का विरोध सोशल मीडिया में वायरल हो गया। 


फिलहाल , वहां के स्थानीय थाना में पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, नवांशहर के विधायक अंगद सैनी तथा विधायक कुलबीर सिंह जीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज प्रियंका गांधी को भी वहां के स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद इस पूरे प्रकरण को लेकर सियासी रंग ले लिया। 

50% LikesVS
50% Dislikes