प्रवीर अब्बी.नवांशहर।
नवांशहर के कांग्रेसी विधायक अंगद सिंह की इस बार टिकट कट जाने से काफी नाराज है। समर्थकों के ऐलान पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सतबीर सिंह सैनी पल्ली चिक्की के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का बड़ा फैसला ले लिया। इससे एक बात तो साफ साबित हो गई है कि यहां पर कांग्रेस कांग्रेस की बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।
सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि देर रात नगर-कौंसिल नवांशहर के अध्यक्ष दीवान सेठ समेत सभी कांग्रेसी पार्षदों ने अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भरी सभा में ऐलान कर दिया था कि हाईकमान बिल्कुल गलत फैसला लिया है तथा हमने भी ठान लिया है कि हम अपने नेता जी को निर्दलीय चुनाव में भारी बहुमत से विजय हासिल कराएंगे। अब देखना होगा कि कांग्रेस कांग्रेस की लड़ाई में किस को फायदा पहुंच पाता है।
राजनीति के खेल में अक्सर देखने को आया है कि पार्टी की दो नेताओं की लड़ाई का तीसरा फायदा ले जाता है। अब साफ हो चुका है कि इस सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ चुकी है। इसे समाप्त करने के लिए हाईकमान क्या बड़ा फैसला ले पाती है। यह तो आने वाला वक्त ही तय करेंगा।