वरिष्ठ पत्रकार.दिल्ली।
गुजरात सरकार ने देश की पहली ‘गुजरात सेमीकंडक्टर नीति 2022-2027’ की शुरुआत की है। सेमीकंडक्टर नीति लागू करने वाला गुजरात भारत का पहला राज्य बना गया है। इस ऐतिहासिक नीति के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘गुजरात राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन’ की स्थापना की है। यह सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता में राज्य के नेतृत्व को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से समर्पित संस्थान है।
सेमीकंडक्टर नीति के तहत, गुजरात सरकार ने सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया है। राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार इस पहल से प्रदेश में सेमीकंडक्टर बानाने वाली चार प्रमुख कंपनियां नई परियोजनाओं में कुल 1.24 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाली हैं। इससे 53,000 नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत सरकार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2021 में ‘भारत सेमीकंडक्टर मिशन’ शुरू किया था। इसके लिए 76,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है।