रिश्ता टूटने से नाराज युवक ने पंडित की कर दी धुलाई…घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

स्थानीय पुलिस ने नहीं सुनी पंडित की गुहार, मामला पहुंचा पुलिस आयुक्त के पास

जांच के निर्देश उपरांत पुलिस आई हरकत में, हमलावर फरार

एसएनई नेटवर्क.जालंधर।

रिश्ता टूटने से नाराज एक युवक ने पंडित की बुरी तरह से धुलाई कर दी। मामला पंजाब के जालंधर शहर से जुड़ा है। कैसे पंडित के साथ पहले मारपीट करता है, फिर इंटे बरसानी शुरू कर देता। इस सारे घटनाक्रम की तस्वीरें सीसीटीवी में वायरल हो गया। दरअसल, हमलावर के मुताबिक पंडित की वजह से उसका शादी का रिश्ता टूट गया। स्थानीय पुलिस पर हमलावर के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे है। जबकि, मामला बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा तो पुलिस ने इस केस में गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरु कर दी। फिलहाल हमलावर फरार बताया जा रहा है। 

 इंसानियत गुस्सा, खासकर युवा पीढ़ी का इस कदर बिगड़ चुका है कि अब सम्मानीय लोगों का समाज में उनका सम्मान करना ही भूल गए। मामला जालंधर शहर का है। एक युवा का रिश्ता स्थानीय मंदिर के पुजारी माध्यम बात चलती है। किसी कारणवश लड़की वाले लड़के से अपना रिश्ता तोड़ देते है। युवक को शक था कि पंडित की वजह से उसका रिश्ता टूट गया। 

 फिर क्या क्या युवक ने गुस्से में अपना आपा खोते हुए पंडित की बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी। इतनी ही नहीं उसने पंडित पर इंटो से हमला कर दिया। पास में स्थित भीड़ ने युवक को रोका। फिर जाकर मामला शांत हुआ। स्थानीय पुलिस ने पंडित की शिकायत पर कोई गौर नहीं किया। पंडित पुलिस आयुक्त डॉक्टर सुखचैन सिंह गिल के पास शिकायत लेकर पहुंच गया। पुलिस आयुक्त ने मामले के जांच के आदेश जारी कर दिए।  

50% LikesVS
50% Dislikes