INTERNATIONAL NEWS…….कैसे फंस गया पाकिस्तान, किस देश के आगे फैलाए हाथ…?

PAK ECONOMICS CRISES IMAGE BY SNE NEWS (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।  

नकदी संकट में फंसे पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन के आगे हाथ फैलाए हैं। पाकिस्तान ने चीन से 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर (10 अरब युआन) कर्ज का मांगा है। जबकि पाकिस्तान पर पहले से ही चीन का 4.3 अरब डॉलर (30 अरब युआन) का कर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन में हुई आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने चीन के वित्त उप मंत्री लियाओ मिन से मुलाकात के दौरान मुद्रा विनिमय समझौते के तहत सीमा को 40 अरब युआन (5.7 अरब डॉलर)  तक बढ़ाने का अनुरोध किया।


बताया जाता है कि पहले भी पाकिस्तान चीन से ऋण सीमा बढ़ाने की मांग कर चुका है। लेकिन चीन ने उसकी मांग को खारिज कर दिया। करीब 2 सप्ताह पहले ही चीन ने 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर (30 बिलियन युआन) के कर्ज की सीमा को अगले 3 साल के लिए बढ़ाया है। पाकिस्तान और चीन ने चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग की यात्रा के दौरान मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद पाकिस्तान की ऋण चुकाने की अवधि 2027 तक बढ़ गई थी।

100% LikesVS
0% Dislikes