WORLD NEWS……इजराइल के इस हवाई हमले ने विश्व को दिया जवाब….चारों तरफ मची खलबली

SREAL PM SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.इंटरनेशनल डेस्क। 

इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए पूरे विश्व को हिला दिया। उसने दावा किया है कि हिजबुल्ला के प्रमुख कमांडर अहमद जफर मातुक तथा  उनके उत्तराधिकारी और बिंट जमील क्षेत्र के तोपखाने के प्रमुख को मार गिराया। इस कार्रवाई को अंजाम हवाई हमले द्वारा दिया गया।

उधर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात का दावा करते हुए कहा कि इजराइल ने हवाई हमलों से ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है और और यह कार्रवाई सभी लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रही। नेतन्याहू का यह बयान इस महीने की शुरुआत में ईरान की ओर से किए बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में आया है। इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डेज ऑफ रिपेंटेंस’ (पश्चाताप के दिन) अभियान समाप्त हो गया है। यह अभियान एक अक्टूबर इजराइल पर हुए बड़े मिसाइल हमलों का प्रतिशोध था। आईडीएफ ने सोशल मीडिया पर भी इस्राइल के इन मामलों की पुष्टि की।

IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने एक वीडियो संदेश में कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने ईरान के हमलों का जवाब दे दिया है। हमने ईरान में सैन्य ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए, जिससे इस्राइल के लिए तत्काल खतरों को नाकाम किया गया।

100% LikesVS
0% Dislikes