ACCIDENT……इस सड़क हादसे में चली गई एक परिवार के 3 सदस्यों की जान, 2 अति गंभीर

ROAD ACCIDENT SNE FRESH IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर। 

एक कार और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा, शनिवार की देर सायं भारतमाला परियोजना राजमार्ग पर चक 15-ए गांव के बस स्टैंड के पास हुआ। सभी के शव पुलिस ने सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए। हादसे के बारे परिवार को सूचित कर दिया। प्राथमिक जाँच पड़ताल में सामने की हादसा ओवरटेक की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि इसमें पिकअप चालक तथा उसका बेटा घायल हुआ। अस्पताल में उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 

अधिकारियों के अनुसार, पिकअप वाहन सब्जी लेकर जा रहा था, जबकि दूसरी तरफ से प्रभु नामक व्यक्ति कार चला रहा था। घटना का समय देर सायं था। कार चालक परिवार सहित किसी के निधन समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी वाहन को ओवरटेक करने की वजह से एक-दूसरे के बीच टकराव हो गया। 

मृतकों की पहचान श्रीगंगानगर के चक 3-ई गांव निवासी प्रभु राम सोखल (40), उनके पिता ओम प्रकाश (65) और प्रभु राम के चचेरे भाई बलबीर (45) के रूप में हुई है। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

100% LikesVS
0% Dislikes