BIG NEWS…..सस्पेंड कर दिया दरोगा, चालान पेश करने में लगाई देरी….यह था वो बड़ा मामला…।

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस में इंस्पेक्टर करमजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर करमजीत सिंह को पुलिस लाइन भेजा है। इंस्पेक्टर करमजीत सिंह की लापरवाही के कारण कत्ल के मामले में मुख्य आरोपी बीकेयू डकौंदा के जिला प्रधान जसप्रीत सिंह जस्सी ढट्ट को जिला अदालत से जमानत मिली थी। एक नवंबर 2024 को किसान नेता अमना पंडोरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, रायकोट सिटी पुलिस की तरफ से केस का चालान कोर्ट में 90 दिनों के भीतर दाखिल करना था, लेकिन पुलिस इसमें असफल रही। इस वजह से एसएसपी ने इंस्पेक्टर करमजीत सिंह को सस्पेंड किया है।

..ये हुई बड़ी लापरवाही  


मामले में पुलिस की तरफ से चालान देरी से पेश किए जाने के चलते जेल में बंद आरोपी किसान यूनियन के जिला प्रधान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ढटट को सेशन कोर्ट लुधियाना से जमानत मिली गई है। दिलचस्प बात ये रही कि जस्सी ढट्ट को जमानत मिलने के कुछ ही घंटों बाद रायकोट पुलिस ने कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया। पुलिस के उच्च अधिकारी इस बात की जांच कर रहे थे कि कहीं रायकोट पुलिस की ओर से जानबूझ कर आरोपी की जमानत दिलवाने के लिए तो चालान पेश करने में देरी तो नहीं की गई।

विभागीय जांच में आई सच्चाई सामने


जस्सी ढट्ट को जमानत मिलने के बाद 5 फरवरी को पीड़ित परिवार ने एसएसपी नवनीत सिंह बैंस से मुलाकात करके इंस्पेक्टर करमजीत सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग करते हुए हाई कोर्ट जाने की चेतावनी दी थी। कत्ल गोली मारकर किया गया था और इसमे सीएफएल रिपोर्ट भी काफी समय पहले ही पुलिस के पास पहुंच चुकी थी। पुलिस को आरोपी की कोर्ट में लगाई गई जमानत याचिका की जानकारी भी थी फिर भी ढील बरती गई, जिसका फायदा सीधे तौर पर आरोपी जस्सी ढट्ट को मिला। वो महज तीन महीने के करीब जेल में रहने के बाद ही जमानत पर बाहर आया है।

100% LikesVS
0% Dislikes