LUDHIANA—-बच्ची के सिर पर गिरी गर्म दाल…बुरी तरह से झुलसी

GRAPHIC IMAGE (FIRE)

SNE NETWORK.LUDHIANA.

एक डेढ़ साल की बच्ची के सिर पर गर्म दाल गिर गई। हादसा तब हुआ, जब बच्ची कमरे में खेल रही थी और अचानक चूल्हे पर रखी दाल का पतीला पलट गया। उसके सिर पर छाले पड़ गए। झुलसी हालत में बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया।

मोहल्ला गोबिंदगढ़ में रहने वाले व्यक्ति पिंटू ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर दाल को तड़का लगा रही थी। उसकी बेटी सौरय भी साथ में खेल रही थी। अचानक गर्म दाल पतीले से बच्ची के सिर पर गिर गई। हादसे के समय वह कंपनी में था। उसकी मां और पत्नी घर थे। उसका सिर बुरी तरह से गर्म दाल के कारण जल गया है। कई छाले भी हुए है। डाक्टरों ने बच्ची का उपचार किया। फिलहाल अभी बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। बाकी हादसे से कुछ घंटे बाद ही सही में पता चल पाएगा कि बच्ची कितनी झुलसी है। उसके सिर पर किन जगह पर छाले हुए है।

100% LikesVS
0% Dislikes