खौफनाक मंजर…….शादी को लेकर हुआ विवाद, बेरहमी से कर दी हत्या, तनाव का है माहौल

वरिष्ठ पत्रकार.जगराओं लुधियाना। 

जगराओं के गांव सदरपुर में लड़की की शादी को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। देर रात को रहन दिन की उसके पुराने दोस्त शाहदीन और उसके परिवार के लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। विवाद बेटी की शादी से इनकार करने पर हुआ था। मृतक रहना दीन के बेटे शौकत अली ने बताया कि उसके पिता की आरोपी शाहदीन से अच्छी दोस्ती थी। बचपन में ही दोनों ने तय कर लिया था कि शौकत की बहन की शादी शाहदीन के भतीजे से होगी। लेकिन कुछ समय बाद किसी बात को लेकर दोनों में मतभेद हो गया और रहन दिन ने अपनी बेटी की शादी से मना कर दिया।


शाहदीन धमकियां देने लगा 


इस पर शाहदीन धमकियां देने लगा कि वह लड़की को जबरन उठा ले जाएगा। मामला गुर्जर समाज की पंचायत तक पहुंचा, जहां यह फैसला हुआ कि अगर लड़की का पिता शादी नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती नहीं की जा सकती। इसके बाद रहनदीन ने अपनी बेटी की शादी उसके पास ही रहने वाले युवक के साथ कर दी।


घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया


इसी को लेकर शाहदीन इस कदर खफा हो गया कि देर रात जब रहन दिन अपने कमरे में सो रहे थे, शाहदीन और उसके परिवार के 5 अन्य लोगों ने घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर घायल रहन दिन को सिधवां बेट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर लुधियाना रेफर किया गया जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।


इन-इन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला


पुलिस ने शाहदीन, सुरमूदीन, रांझा, माम हुसैन, बागी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes