देश विरोधी पन्नू………….जीएनडीयू के बाहर लगवाए खालिस्तानी बैनर, प्रशासन ने हटाए, जी-20 सम्मेलन से पूर्व खलल डालने की बड़ी कोशिश

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब के अमृतसर जिला से बड़ी खबर सामने आई। गुरुवार को सिख फार जस्टिस का प्रमुख आतंकी गुरपतवंत के इशारे पर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के समक्ष खालिस्तान जिंदाबाद के नारे बैनर पर लगाए गए। आने वाले दिनों में जी-20 की बैठक अमृतसर में होने जा रही हैं। फिलहाल, उस बैनर को उतार दिया गया। पन्नू की एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। उसमें देश विरोधी गतिविधियों की जिम्मेदारी ली तथा जी-20 सम्मेलन में स्वागत भी किया तथा कहा है कि खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं हैं। 

जानकारी के मुताबिक , गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के समक्ष गुरुवार को खालिस्तान के नारे बैनर पर दिखाई दिए। विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया। तत्काल, उसे वहां से हटाया गया। मौके पर सिविल तथा पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच गए। यह वारदात ठीक देश के राष्ट्रपति के दौरे के दौरान हुई। इससे यह बात साबित हो जाती है कि खालिस्तान जी-20 सम्मेलन में खलल डालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जबकि, प्रशासन इस बात का दावा कर रहा है कि वह इन गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं तथा अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा भी दे रहा हैं। 

हैरान करने वाले तथ्य

इस वारदात से हैरान करने वाली बड़ी बात यह है कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद तथा कड़ी सुरक्षा के बीच खालिस्तान के नारे का बैनर कैसे लग गया। इस हरकत से कहीं न कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन से लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े होते हैं, अब देखना होगा कि इस पर क्या बड़ी कार्रवाई होती हैं। 

रेल बाधित करने की चेतावनी

पन्नू ने विदेश से वीडियो भेज कर सरकार तथा प्रशासन को सख्ती चेतावनी देते कहा कि वह आने वाले दिनों में प्रदेश की रेल बाधित करने जा रहा हैं। अगर रोक सकते है तो रोक लो।  

100% LikesVS
0% Dislikes