ABHOR BREAKING…मानसिक रूप से परेशान युवक ने POWER-CUM की तरफ से मीटर न लगाए जाने से आहत होकर SUICIDE

FILE PHOTO BY SNE IMAGE

SNE NETWORK.ABHOR.


मानसिक रूप से परेशान युवक ने बिजली बोर्ड की तरफ से मीटर न लगाए जाने से आहत होकर आत्महत्या की है। मामला, पंजाब के अबोहर का बताया जा रहा हैं। मरने वाला जम्मू बस्ती का रहने वाला पवन (30) हैं।
वहीं, मृतक के परिजन बिजली बोर्ड अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर धरना लगा दिया है। मृतक पवन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटे ने बिजली अधिकारियों के द्वारा परेशान होकर जान दी है।


जानिए, क्या था पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि उनका बेटा मसाले की चक्की लगाना चाहता था, जिसके लिए बिजली मीटर लगावाने के लिए उसने बिजली बोर्ड में 33 हजार रुपये जमा करवाए थे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 25 जुलाई को मीटर लगाने की बात कही थी, लेकिन जब वह मीटर लगाने नहीं आए तो वह परेशान रहने लगा।

इधर, थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर उक्त युवक संदिग्ध हालत में मृत मिला था। युवक के आत्महत्या किए जाने का कोई सुराग नही मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। अगर युवक ने आत्महत्या की है तो परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes