ACTION—मूसेवाला परिवार को तंग करने वाले प्रमुख अधिकारी को भेजा नोटिस……2 सप्ताह में रिपोर्ट देने का समय…..अंदेशा बड़ी कार्रवाई होगी

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी को सरकार ने मूसेवाला परिवार को तंग करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे 2 सप्ताह के भीतर सारे मामले का लिखित जवाब मांग लिया। उन्हें कहा गया कि क्यों न आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाए। दरअसल, मां चरण कौर ने आईवीएफ तकनीक के माध्यम से बच्चे को जन्म दिया था। 

जानें, क्या मांगा गया था जवाब

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिछले दिनों मां चरण कौर की आईवीएफ तकनीक के माध्यम से नवजात लड़के को जन्म देने पर रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में पंजाब के स्वास्थ्य सचिव पर परिवार को तंग परेशान करने का आरोप लगा था। मामला काफी चर्चा में आ गया। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को मजबूर होकर लाइव होना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमें क्यों परेशान किया जा रहा है। हर कार्य कानूनी प्रक्रिया से किया गया। मां-बच्चे को स्वस्थ होने दीजिए, आपको हर चीज का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री से भी अपील की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया। 

यह है कानूनी प्रक्रिया

भारतीय कानून के मुताबिक, आईवीएफ तकनीक के लिए 21 ले लेकर 50 वर्ष तक की आयु गर्भवती की होनी चाहिए। जबकि, चरण कौर की 58 वर्ष की आयु है। लेकिन , इस तकनीक का सहारा मूसेवाला परिवार ने विदेश में लिया। पिछले लंबे समय तक परिवार विदेश में काफी समय तक रहा।  

100% LikesVS
0% Dislikes