MURDER—शराब को लेकर PUNJABI पर्यटन को उतार दिया मौत के घाट……. परिवार में अकेला था रोजी-रोटी कमाने वाला मृतक, सदमे में है ये लोग

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाबी पर्यटक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फगवाड़ा के रहने वाले नवदीप सिंह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार गया। वारदात एक रेस्त्रां की बताई जा रही है। मामला, मैक्लोडगंज क्षेत्र का है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम शराब की बात को लेकर दिया गया। पुलिस ने कुल 6 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि कर दी। घटना के उपरांत मृतक के साथ आए 3 मित्र काफी सहमा हुआ महसूस कर रहे है। परिवार को घटनाक्रम के बारे इतलाह दे दी गई। 2 वर्ष पहले शादी हुई थी। एक बच्चा भी है। परिवार में कमाने वाला अकेला था। 

जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा शहर का रहने वाला नवदीप सिंह अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ हिमाचल-प्रदेश के जिला धर्मशाला घूमने गया था। वह सब आगे घूमने के लिए मैक्लोडगंज क्षेत्र चले गए। रेस्त्रां में शराब पीने को लेकर वहां के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सब को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट को अंजाम रेस्त्रां के कर्मचारियों ने दिया। दोस्त बीच-बचाव करने के लिए आगे आए, तो उन्हें भी पीट डाला गया। नवदीप के सिर पर गंभीर चोटें आई। वही जमीन पर गिर गया। 

बेहोशी हालत में दोस्त नवदीप को अस्पताल लेकर गए। इलाज दौरान नवदीप ने दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्त्रां में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। कुल 6 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शीर्ष पुलिस अधिकारी मुताबिक, कथित अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। परिवार कभी भी पहुंच सकता है। परिवार में मातम का माहौल है। 

100% LikesVS
0% Dislikes