वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। कल को पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय हो रहा है। 3-4 अप्रैल को पंजाब के कुछ इलाकों में तेज हवाएं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस बात की पुष्टि मौसम विभाग ने की। उन्होंने बताया कि इससे तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में जल्द ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से 3 अप्रैल से पंजाब के कई क्षेत्रों में प्रतिकूल असर देखने को मिलेगा। हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकती हैं। मगर कहीं भी मौसमी चेतावनी जैसी स्थिति नहीं होगी। दूसरा पश्चिम विक्षोभ 5 अप्रैल को सक्रिय होगा। मगर इसका राज्य में कोई खास असर नहीं होगा। पांच अप्रैल को एक दो इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, पहाड़ों में अच्छी बारिश की संभावना है।
मार्च में 11 फीसदी ज्यादा बारिश
पिछले महीने यानी में मार्च पूरे हरियाणा में कुल 16.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा थी। मार्च में सामान्य बारिश 15 मिलीमीटर के आसपास मानी जाती है। हालांकि पिछले साल मार्च में 41.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई थी, जो सामान्य से करीब 178 एमएम ज्यादा बारिश थी।