PUNJAB BREAKING….शायद हवाई अड्डा में बड़ी वारदात हो जाती……..हथियारों सहित पकड़े ये 2 लोग

ARREST IMAGE BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

पंजाब के एक शहर से बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि 2 हथियारबंद बदमाशों को हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों किसी गैंग में शामिल है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अन्य शहर में जाना था। गिरफ्तार कथित अपराधियों के खिलाफ बठिंडा के थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। इनकी पहचान विक्रम सिंह निवासी गुरुग्राम और गुरविंदर सिंह निवासी गांव जमालगढ़ जिला फाजिल्का के तौर पर हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विक्रम सिंह और गुरविंदर सिंह दोनों दिल्ली जाने के लिए बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने के लिए पहुंचे। इसके चलते दोनों व्यक्ति एयरपोर्ट में दाखिल हुए तो उनके पास मौजूद हैंड बैग की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दोनों के बैग से 32 बोर की एक-एक पिस्टल और एक बैग से 2 खाली कारतूस और दूसरे बैग से जिंदा कारतूस मिले। पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति कार बाजार का कारोबार करते हैं। दोनों कारोबार के सिलसिले में बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिये दिल्ली जाना था। किसी गैंग के साथ संबंध होने की बात को फिलहाल नकारा नहीं जा सकता है। यह जांच का एक विषय है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की।

उधर, पुलिस तथा हवाई अड्डा प्राधिकरण पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि ये लोग हथियार लेकर हवाई अड्डा कैसे घुस आए। क्या , किस  ने इन्हें भीतर घुसने दिया। इससे प्रतीत होता है कि दोनों की पूर्व में ही तलाशी को नजरअंदाज कर दिया। जिससे वे लोग आगे बढ़ते गए। कोई बड़ी वारदात हो जाती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता है। ये वो सवाल है, जिसका जवाब हर कोई मांग रहा है। 

100% LikesVS
0% Dislikes