BREAKING–यहां से बरामद हुआ करोड़ों का सोना………नहीं पेश कर पाया बिल, जब्त

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।

 
जीएसटी विभाग की मोबाइल विंग ने 5 किलो सोना पकड़ा है।मामला, पंजाब के जालंधर शहर से जुड़ा है। किसी प्रकार से कोई बिल पेश नहीं कर पाया दुकानदार। इस सोने की बाजार कीमत करीब 3 करोड़ 82 लाख रुपए है। यह बरामदगी शाहकोट के पास जीएसटी विंग द्वारा की गई है और इस मामले की जानकारी भारत के चुनाव आयुक्त को भी दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त सोना लुधियाना के एक बड़े ज्वैलर के यहां से बरामद किया गया है।


जालंधर मोबाइल विंग के ईटीओ सुखजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर एक व्यक्ति 5 किलो से ज्यादा सोना लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने देर रात नाकाबंदी कर दी। इस दौरान ईटीओ द्वारा एक वैगैनार कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार में जो व्यक्ति बैठे हुए थे। कार की तलाशी लेने पर अंदर से करीब 5 किलो सोना बरामद हुआ।

100% LikesVS
0% Dislikes