BREAKING NEWS…….नहीं रहे पूर्व स्पीकर मिन्हास, महत्वपूर्ण फैसले लेने के नाम से थे चर्चित

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

पंजाब के पूर्व स्पीकर सुरजीत सिंह मिन्हास का निधन हो गया। वीरवार सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से 2 से 3 बार अस्पताल भर्ती किया गया। देहांत को लेकर राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े सभी छोटे-बड़े नेताओं ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई। पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि उनका अंतिम संस्कार शायद शाम को ही कर दिया जाए। 

मिन्हास राजनीति से जुड़ा एक बहुत बड़ा चेहरा था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई सराहनीय कार्य किए। वह पार्टी से लेकर सरकार में कई बड़े फैसले लेने के नाम से चर्चित थे। उनके देहांत को लेकर प्रदेश के सीएम भगवंत मान, कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग तथा सुखबीर बादल ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई। 

पता चला है कि अंतिम संस्कार दौरान सुनील जाखड़ सहित कई बड़े नेता पहुंच सकते है। इसलिए, शहर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई। घर में इस समय अफसोस करने वालों का काफी लंबा ताता लगा हुआ है। 

33% LikesVS
67% Dislikes