वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
खालिस्तान की मांग को लेकर और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के विरोध में आज मार्च निकाला गया। इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने बाबा साहिब बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) पहुंचकर मार्च खत्म किया। यह घटना पंजाब के जिला जालंधर की बताई जा रही है। नारे लगाने वाले सभी दल खालसा के सदस्य थे। हैरान करने वाली बात है कि सामने खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। किसी पुलिस अधिकारी ने अब तक किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की। देश में खालिस्तान का नारा लगाने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाती है। लेकिन, आज ऐसा बिल्कुल पुलिस नहीं कर इस बात का सबूत दे दिया कि वह इस बात की समर्थक है।
नारा लगा–खालिस्तान वह बनाकर रहेंगे
मार्च के दौरान पहुंचे खालिस्तान समर्थकों ने भारत के संविधान को मानने से इनकार किया और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान पुलिस सुरक्षा में तो तैनात रही, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। देश विरोधी नारे भी लगाए गए। लोगों ने पंजाब इज नॉट इंडिया (पंजाब भारत का हिस्सा नहीं) की टी-शर्ट पहने हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, खालिस्तान वह बनाकर रहेंगे।
सिखों को कुछ नहीं दिया
खालिस्तान समर्थकों ने कहा कि, जिस संविधान की बात केंद्र सरकार कर रही है, उसने सिखों को कुछ नहीं दिया। सिखों के लिए सिर्फ गुरु ग्रंथ साहिब ही सबसे बड़ा ग्रंथ है। 70 सालों में 150 बार संविधान को बदला गया। बता दें कि खालिस्तान समर्थकों के हाथों में भारत पर क्रॉस लगे हुए पोस्टर थे।
पुलिस दे रही थी सुरक्षा
इस दौरान खालिस्तानियों ने कहा- इस संविधान के तहत ही सिखों अपमान किया गया। इस दौरान खालिस्तानियों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने हमारे नेताओं को घरों तक नहीं निकलने दिया गया। खालिस्तानियों के हाथ में खालिस्तान के झंडे थे। इस दौरान पुलिस ने सिर्फ उन्हें सुरक्षा दे रही थी।