PATHANKOT–इस हादसे में बच्चे की चली गई जान……ACCIDENT की रही यह वजह, 4 अन्य का चल रहा अस्पताल में इलाज

वरिष्ठ पत्रकार.PTHANKOT। 

7 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई, जबकि, बच्चे की मां सहित कुल 4 काफी गंभीर तौर पर घायल हुए। हादसा, पंजाब के जिला पठानकोट में स्थित जम्मू-जालंधर नेशनल हाईवे मलिकपुर ओवरब्रिज का बताया जा रहा है। पता चला है कि  खराब खड़े रेत से भरे टिप्पर के पीछे एक ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया। स्थानीय लोगों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरव का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। 

उधर, टिपर ड्राइवर सरवन सिंह निवासी कपूरथला ने कहा कि उनका कल रात टिप्पर पुल में आकर खराब हो गया। टिप्पर में रेत भरी थी। इसे कपूरथला की तरफ लेकर जाना था। उनकी तरफ से टिप्पर की मुरम्मत का कार्य करवाया जा रहा था। देर सायं ऑटो चालक सायं के समय पठानकोट से सवारियां लेकर मलिकपुर की तरफ जा रहा था और जैसे ही ऑटो चालक ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा तो वह अचानक से ऑटो नियंत्रण खो बैठा और टिप्पर के पीछे से जा टकराया। जिसके चलते ऑटो में सवार महिला, बच्चे सहित स्वयं ऑटो ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।

100% LikesVS
0% Dislikes