RELEAF–झमाझम हुई बारिश…..लोगों को गर्मी से मिली राहत….3 दिन बारिश की संभावना

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 


एक बार फिर से राज्य में मौसम का मिजाज बदल चुका है। लोगों को शुक्रवार भीषण गर्मी से राहत उस समय मिली ,जब शाम के समय कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। मौसम में बदलाव के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 3 दिन राज्य में बारिश होगी तथा मौसम में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। 
 

कब से गर्मी हुई तेज


बैसाखी पर्व की शाम को गर्मी का मौसम जोर पकड़ रहा था और तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण आम लोग गर्मी से हाय-तौबा करने लगे थे, लेकिन आज अमृतसर के साथ-साथ पंजाब में भी कई जगह-जगह बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिली। उधर, किसान गेहूं की कटाई के दौरान अचानक खराब हुए मौसम को लेकर चिंतित हैं।


मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी

मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक पंजाब में अगले 2 दिन तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी से राहत का यह क्रम रविवार तक जारी रहेगा। क्योंकि 26-27 को औरज अलर्ट बताया गया है जबकि 28 अप्रैल को येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके चलते 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है। 

100% LikesVS
0% Dislikes