BREAKING NEWS..धू-धू कर जली कार………बाल-बाल बचा चालक

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 


चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने इंजन में से धुआं निकलता देख कार रोक दी थी और खुद बाहर निकल गया। तभी गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को इकट्ठा किया गया और लोगों ने समय रहते आग को कंट्रोल किया। जिससे पास ही खड़ी सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल को राख होने से बचा लिया गया। मामला,  पुलिस जिला खन्ना के पायल थाना अधीन आते गांव शाहपुर का बताया जा रहा है।


स्कोडा कार को मनदीप शर्मा चला रहा था। वह मैकडोनाल्ड से अपने गांव जा रहा था। शाहपुर गांव की सड़क पर मनदीप शर्मा ने इंजन में से धुआं निकलता देखा तो तुरंत कार रोक दी। गांव वालों को सूचना दी और लोगों ने हिम्मत दिखाकर आग को बुझाया। जिस सड़क पर कार को आग लगी, वहां दोनों तरफ गेहूं की फसल पककर तैयार है। अगर एक चिंगारी भी फसल तक पहुंच जाती तो कई एकड़ फसल जलकर राख हो जानी थी। आग गांव के रिहायशी इलाके तक भी पहुंच सकती थी। इससे बड़ा बचाव रहा। सूचना मिलने पर एसएचओ सतनाम सिंह भी अपनी टीम समेत मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने गांव के लोगों की आग बुझाने में मदद की।

100% LikesVS
0% Dislikes