POLITICS….सांपला ने B.J.P से रिश्ता तोड़ने का बनाया मन…….शिअद में जाने का रास्ता लगभग तय

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 


पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला जल्द ही भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह सकते है। सूत्रों से पता चला है कि उन्हें कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए कई बड़े ऑफर मिल रहे है। अब देखना होगा कि सांपला किस पार्टी का दामन थाम सकते है। दरअसल, होशियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमनाथ की पत्नी अनीता को टिकट दे दी। उसके बाद से ही सांपला पार्टी से नाराज चल रहे है। इतना ही नहीं, अपने एक्स अकाउंट से मोदी का परिवार को भी हटा दिया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम सकते हैं। सांपला एससी कमीशन के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। फिलहाल सांपला ने अब तक इस पर कोई घोषणा नहीं की है।

विजय सांपला ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘एक रास्ता बंद होता है और भगवान कई रास्ते खोल देता है। मेरे लिए भी भगवान ने कोई रास्ता जरूर निर्धारित किया होगा। मेरा साथ देने वाले सभी साथियों का बहुत- बहुत धन्यवाद।’ इस ट्वीट के बाद से सांपला के खुलेआम विरोध की झलक देखने को मिली है। प्रदेश में कांग्रेस और शिअद दोनों ही बड़े राजनीतिक दल सांपला को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर सकते हैं, क्योंकि सांपला की दलित वर्ग में अच्छी पकड़ है। दलित वर्ग के एक बड़े नेता के रूप में उनकी पहचान होती है।

100% LikesVS
0% Dislikes