PUNJAB—मूसेवाला के परिवार को कानूनी मामलों में फंसाने की साजिश नाकाम…..काफी शतिराना तरीके से दिया अंजाम

वरिष्ठ पत्रकार.मानसा। 

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार को कानूनी मामलों में फंसाने की एक साजिश को नाकाम कर दिया गया।मामला सिद्धू की माता व गांव मूसा की सरपंच चरण कौर के फर्जी साइन व मुहर का प्रयोग कर पेंशन लगवाने से जुड़ा है। सरपंच के पति बलकौर सिंह की शिकायत पर मानसा के थाना सिटी 2 में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


ऐसे सामने आया मामला


फाजिल्का जिले की लादुका वासी परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह के आधार कार्ड से छेड़छाड़ की गई। फोटो बदल कर अंगहीन पेशन के लिए आवेदन किया गया गया। जिस पर सरपंच चरण कौर के फर्जी साइन और मुहर थी। जब पता चला तो इसकी पड़ताल की गई। इस दौरान सामने आया कि परमजीत कौर नाम की कोई महिला मूसा गांव में नहीं है। इसके बाद बलकौर सिंह की तरफ से एसपी मानसा को शिकायत दी गई। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल के बाद केस दर्ज मामले की जांच शुरू की है।

100% LikesVS
0% Dislikes